एक
रात के छिद्रों में
फूँकता है कोई प्राण
बाँसुरी मचल उठती है
तम की लहरियाँ
छेड़ती हैं धमनियों को
एक तुम नहीं
रात का यौवन व्यर्थ
दो
जीवन बाँस बन बैठा है
फूल न खिले
तो अकाल सा दिखता है
खिल गए फूल अगर
तो अकाल के अंदेशे में
पत्थर मारते हैं लोग
तीन
घर
मेरे होने को सार्थक करता है
मैं समेट देता हूँ
घर के होने को
एक कोने में
अब घर में मैं निरर्थक हूँ
और घर मुझमें
अब घर में मैं निरर्थक हूँ
जवाब देंहटाएंऔर घर मुझमें
......... aur ek sannata hamare bich.
बहुत ही सार्थक हैं।
जवाब देंहटाएंएक तुम नहीं
जवाब देंहटाएंरात का यौवन व्यर्थ
बेह्द खूबसूरत रचनाएँ
तीनों ही बिम्ब बहुत सुंदर बन पड़े हैं ! आभार!
जवाब देंहटाएंतीनों कविताएं तीन अलग भाव-संसार में ले जाती हुईं...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर...
खिल गए फूल अगर
जवाब देंहटाएंतो अकाल के अंदेशे में
पत्थर मारते हैं लोग ||
bahut khoob :)
___________________________
मैं , मेरा बचपन और मेरी माँ || (^_^) ||
bahut sundar
जवाब देंहटाएंghr to vistar ki mang krta hai use ek kone me smet dene se apna vyktitv jane anjane sikud jata hai is bhav ko bkhoobi aapne abhivykt kiya hai
जवाब देंहटाएंडॉ. शरद सिंह ने जो कहा अक्षरशः सत्य - सुखद अनुभूति - हार्दिक बधाई - बहुत देर बाद आ सका
जवाब देंहटाएं