शुक्रवार, 18 जून 2010

सांझ


छिपते - छिपाते सांझ आ गई

किरणों ने आख़िरी बार चूमा

मंदिर के शिखर को

और सीढ़ियाँ उतर गईं ।


गाँव भर का धुआँ

धान की धुन में रमा

रोटियों की चटर- पटर से

घर - घर में कोलाहल

चाँद ने पोखर से पूछा

अपनी सूरत निहार लूँ !


धीरे - धीरे चाँद ने

पथ बुहार दिए

अभिसारिकाओं के

अँधेरे ने देखा लजाती सांझ को

और मुस्काने लगा

होंठ काटती सांझ

समा गई चुपके से

अँधेरे की भुजाओं में ।


आकाश से परियों का टोला उतरा

पूरे गाँव में पसर गया।

4 टिप्‍पणियां:

  1. होंठ काटती सांझ

    समा गई चुपके से

    अँधेरे की भुजाओं में ।
    amazing

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई चैध सिँह जी,
    बहुत अच्छी कविता के लिए बधाई।
    अब तो आप छा रहे हैँ।क्या ग़ज़ब की प्रतीकात्मकता है आपके वाक्यविन्यास मेँ!पढ़ते ही सकून मिलता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रकृति के रूप का सुन्दर चित्रण किया दै आपने चैन जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    सरलता और सहजता का अद्भुत सम्मिश्रण बरबस मन को आकृष्ट

    जवाब देंहटाएं